अन्य खबर

रात के अंधेरे में बिना रॉयल्टी के उरगा नाका पार कर बाल्को पहुँच रही रेत माफिया बी एन साहू की ओवर लोड हाईवा, कलेक्टर साहब के आदेश को नहीं मान रहा खनिज विभाग

कोरबा :- कलेक्टर अजीत वसंत ने अवैध रेत का कार्य करने वालो पर कार्यवाही के आदेश जारी किए है जिसका खनिज विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पालन करने में सक्षम साबित नही हो रहे है जिले में रेत की गाड़ियों पर कार्यवाही नही होने से नदी का अस्तित्व संकट में आ रहा है रेत के लिए कही भी मशीन लगा कर खोदाई कर काली और गाढ़ी कमाई रेत चोर कर रहे है जिससे शासन को राजस्व की हानि हो रही है, लगातार शिकायत के बाद भी कोरबा के खनिज विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है, कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के आदेश को भी नहीं मान रहे खनिज विभाग के अधिकारी, बी एन साहू की 6 ओवरलोड हाईवा देर रात 12 बजे अंधेरे में बिना रॉयल्टी पर्ची के बाल्को पहुँच रही है, उक्त गाड़ी रेत लेकर कोरबा आ रही है, कोरबा आने पर उरगा में खनिज जाँच नाका है लेकिन वहाँ भी खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपनी ही मस्ती में व्यस्त है, जिसके कारण शासन को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है | रात में बालको पहुंच रही सभी हाइवा के डाला से निरंतर पानी टपकता रहता है जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की नदी का सीना चीर कर रेत लाया जा रहा है

प्रदेश में रेत उत्खनन पूरी तरह से बंद है उसके बाद भी लगातार नदियों का सीना चीरकर लगातार रेत निकाला जा रहा है, लगातार हो रही शिकायत के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी सिर्फ़ और सिर्फ़ खानापूर्ति करने में व्यस्त है |

ओवर लोड हाइवा से सड़को को भी नुकसान पहुंच रहा है इस मामले में खनिज विभाग और जिला परिवहन के अधिकारी और कर्मचारीयों को सड़क पर उतर कर कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिससे सड़क और नदी को नुकसान न हो, गिट्टी और रेत का परिवहन कर रहे हाइवा के डाला में अतिरिक्त डाला की ऊंचाई बढ़ाई गई है जिससे रेत अधिक आए और मुनाफा ज्यादा कमाया जा सके, खनिज बेरियर के कांटा खराब होने का फायदा उठा रहे है ये अवैध कार्य करने वाले, खनिज विभाग को इस बात में ध्यान देते हुए कांटा को सुधार कराकर सुचारू रूप से चलाने की आवश्यकता है |

सूत्र बताते है कि खनिज विभाग के एक अधिकारी के कोरबा पदस्थ होने के बाद से ही अन्य जिलो के रेत तस्करो ने भी अपना डेरा कोरबा में डाल दिया है, व्यक्तिगत लाभ के लिए एनजीटी के नियमो की अवहेलना भी खनिज विभाग के अधिकारी कर रहे है अब देखना ये होगा कि खनिज विभाग कोरबा के इन भ्रष्ट अधिकारियों पर कब शासन प्रशासन कार्यवाही करता है |

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button