रविशंकर नगर के रोड को किसकी लगी नजर, वार्ड के लोगों का एक अहम सवाल, आखिर कब बनेगी पंडित रविशंकर शुक्ला नगर की सड़क,
कोरबा शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी लेकिन मुख्य मार्ग जर्जर लगभग 4 महीने पहले भूमि पूजन होने के पश्चात सड़क का काम शुरू होने के बावजूद भी अब तक काम पूरा नहीं हो सका है, सड़क निर्माण पूर्ण न होने के नगर निगम के अधिकारियों ने कई कारण बताया उन्होंने कहा कि भूमि पूजन के कुछ दिन पश्चात बारिश शुरू होने के बाद काम रोकना पड़ा बारिश के पश्चात फिर से काम शुरू हुआ तो दुर्गा पूजा के वजह से दोबारा काम रोकना पड़ा, नगर निगम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब स्थिति ऐसी है कि संबंधित ठेकेदार को नगर निगम के अधिकारियों ने काम चालू करने का निर्देश दिया है परंतु ठेकेदार द्वारा काम शुरू करने में आनाकानी की जा रही है कहा यह भी जा रहा है कि नगर निगम के अधिकारियों का फोन तक ठेकेदार नहीं उठा रहा है, इन सब बातों से यही लगता है कि आने वाले कुछ महीने और लगेंगे इस सड़क मरम्मत को, कमोबेश कॉलोनी के आंतरिक सड़कों की स्थिति भी बुरी है जिनकी मरम्मत करना अत्यंत आवश्यक है,