यातयात डीएसपी उतरे सड़कों पर, लोगो को यातायात नियमों की दी जा रही जानकारी,
कोरबा, जिले में यातयात व्यवस्था और सड़को में यातयात के बढ़ते दबाव को लेकर यातायात डीएसपी डी के सिंह दल बल के साथ सीएसईबी चौक में शाम ढलते ही पहुंचे और वाहन चालकों को नियम से वाहन चलाने समझाइश दी जा रही है साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन करने जानकारी दी जा रही है, इसी कड़ी में जनता नियमो का पालन करने की बात भी कह रही है जिन्हे समझा कर जानकारी दी जा रही है, मोटर साइकिल सवारों को हेलमेट का उपयोग और हेलमेट के फायदे बताए जा रहे है वही कार सवारों को सीट बेल्ट लगाने और सीट बेल्ट से होने वाले फायदे बताए जा रहे है, जनता को शराब पीकर गाड़ी चलाने से मना किया जा रहा है, इससे होने वाले जान माल की नुकसान की जानकारी भी दी जा रही है, यातायात डीएसपी डी के सिंह के सड़क पर उतर कर जनता को नियमो का पालन करने की अपील पर जनता सहयोग और नियमो का पालन करने की बात कह रही है,
प्रभारी यातयात डीएसपी ने बताया की आज जनता को समझाया जा रहा है और हेलमेट और सीट बेल्ट से होने वाले नुकसान और फायदे की जानकारी लोगो को दी जा रही है साथ ही साथ नियमो का पालन करवाया जा रहा है, अभी वर्तमान में लोगों का चालान नही किया जा रहा है लोगो को यातयात के प्रति जागरूक किया जा रहा है, इसके बाद लोगो पर चलानी कार्यवाही की जाएगी,