मुख्यमंत्री की सभा मे खाली पड़ी रही कुर्सियां, बसों से ठूस कर लाये गए ग्रामीण भी नही भर सके सभा स्थल
कोरबा – छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने पूर्व नियोजित कोरबा के प्रवास कार्यक्रम पर आए हुए थे ।
प्रवास कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 1320 मेगावॉट के नए विद्युत संयंत्र एवं भविष्य में बनने जा रहे मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया ।
स्थानीय घंटाघर ऑडिटोरियम में मैदान में आयोजित आमसभा में मुख्यमंत्री की सभा के दौरान सैकड़ों की संख्या में कुर्सियां खाली रह गई । स्थानीय प्रशासन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सैकड़ों की संख्या में बसों का जुगाड़ किया गया था जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को ठूस–ठूस कर कोरबा लाने की व्यवस्था भी की गई थी, इन सबके बावजूद सभा स्थल में कुर्सियां खाली रह गई।
कुर्सियां खाली रहने से आम सभा के आयोजक गण मायूस नजर आए ।
पानी एवं शौचालय की भी नहीं थी व्यवस्था
मुख्यमंत्री के आतिथ्य में आयोजित आमसभा के दौरान सार्वजनिक शौचालय एवं पानी जैसी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कोई व्यवस्था नजर नहीं आई व्यवस्था में इन कमियों से लोग हलाकान नजर आए ।
1) कोरकोम से आये ग्रामीण प्यारे लाल ने बताया सुबह 9 बजे से हम को बोलेरो में लेकर आये है लेकिन हमे नास्ता पानी तक के लिए नही पूछे है,
2) केराकछार से आये लक्ष्मीं ने बताया कि सुबह 10:30 बजे से लेकर आये है लेकिन नाश्ता नही दिए है, सुबह से आये है शौचालय तक नही जा सकते थे।