अन्य खबर

मार पीट करने वाले रेत चोरो को प्रशासन का मिला तोहफा 307 जोड़ कर दिया गया सम्मान ………. खनिज विभाग की लापरवाही से मिला तोहफा …………… नैनिहलो की भविष्य से खेलते प्रशासन नही लगा पा रहे अवैध कोयला, और रेत चोरो पर लगाम।

कोरबा :- खबर का हुआ असर पीड़ित किरण महतो को मिला न्याय प्राणघातक हमले में मामूली धारा में कार्यवाही करने से प्रशासन की किरकिरी होने पर जोड़ी धारा ipc 307 की धारा कांग्रेस नेता व मारपीट के आरोपी कलीम सिद्दीकी व अन्य के खिलाफ पुलिस ने 294,506, 323 के तहत दर्ज किया था एफआईआर ,सूत्र बताते है कि प्रशासनिक दबाव के बाद आज 17 अप्रैल को धारा 307 जोड़ा गया है

16 अप्रैल को रेत चोरो ने दर्री थाना अंतर्गत बाड़ी मालिक किरण महतो की बहुत बेहरमी से पिटाई कर दी इससे उसकी जान पर बन आई और उसने इसकी शिकायत दर्री थाना में की सर पे गंभीर चोट लगने ,पीठ में मार का निशान , शरीर मे ऐसा कोई जगह नही जहाँ चोट के निशान नही हो , किसान को हाथ मुक्कों , रॉड, बेलचा ,बेल्ट से पिटाई किये है इसकी शिकायत प्रार्थी की माँ ने पुलिस से की रेत चोर किरण महतो के बड़ी के पास अवैध रूप से रेत चोरी कर रहे थे प्रार्थी ने मना किया तो उसे माँ बहन की गंदी गंदी गली देकर जान से मारने का प्रयास किया गया था जिसमे पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया था ,लेकिन रेत चोरो को सम्मान आज डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद 307 के रूप में दिया गया जिसके वो हकदार थे इस पल में किरण महतो प्रार्थी ने प्रशासन और पुलिस का धन्यवाद दिया है

डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद पुलिस ने धारा 307 के तहत अपराध कायम किया है और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है 2 फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है दर्री पुलिस की टीम ने किरण महतो के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों
(1)मोहम्मद तसलीम पिता रशीद अहमद सिद्धकी उम्र 36 वर्ष साकीन गेरवा घाट थाना कोतवाली जिला कोरबा
(2)उमेश खड़िया पिता छत्रपाल खड़िया उम्र 19 वर्ष साकिन डिनगापुर चर्च के पास थाना सिविल लाइन रामपुर हाल मुकाम नदियाखार दर्री थाना दर्री (3)सत्यनारायण मंझवार पिता फिरत राम मंझवार उम्र 24 वर्ष साकिन बुंदेली चौकी रजगामार जिला कोरबा छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर उनसे ट्रैक्टर क्र .CG12AY6366 जॉन डियर कंपनी का, और हमला करने मे इस्तेमाल किया गया बेलचा जप्त कर लिया है

लेकिन खनिज विभाग के अधिकरियों ने कोयला , रेत को अपना अंदरूनी संरक्षण दे कर रखा है इस वजह से कोयला और रेत , मिट्टी , मुरुम में कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर रही है इतने अवैध रूप से कार्य किये जा रहे है फिर भी खनिज विभाग कुम्भकर्ण की भांति सोया हुआ है

अगर खनिज विभाग समय रहते नही जागा तो वो दिन दूर नही जब कोरबा की शांत फिजा इन अवैध कार्य करने वालो के पापो तले तबाह हो जाये

आज के युग मे सभी रातो रात अमीर होना चाहते है इस वजह से नाबालिक लड़के भी इनके चंगुल में फस रहे है अगर प्रशासन समय रहते ध्यान नही देता है तो इन छोटे छोटे नैनिहलो के भविष्य बर्बाद हो जाएंगे,पढ़ने की उम्र में ये युवा वर्ग पैसों के पीछे भाग रहे है और अपने सपने पूरे करने के ख्वाब देख रहे है सूत्रों के अनुसार इनको मजदूरी रात में कार्य करने की 1000 से 1500 तक दिए जाते है ट्रेक्टर में रेत लोडिंग के लिए ट्रिप के हिसाब से पैसे दिए जाते है और कोयला ढुलाई में किलो के हिसाब से।

मिली जानकारी के अनुसार कोरबा के काला सोना की लूट से जहाँ शासन को रोज करोड़ो का चूना लग रहा है वही कुछ अधिकरी कुछ पैसे के लिए अपना ईमान बेच रहे है

देखने की बात होगी कि प्रशासन कब कहा और कैसे कार्यवाही करता है, या जो चल रहा है, जैसे चल रहा है, वैसे ही चलने दिया जाएगा।

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button