अन्य खबर
मानव डनसेना ने 10 वी में 92% से सफलता अर्जित की।
अंबिकापुर, सीबीएसई बोर्ड सैनिक स्कूल अंबिकापुर में अध्यनरत छात्र मानव डनसेना ने 10 में 92% प्रतिशत से सफलता प्राप्त की है मानव डनसेना शुरू से ही पढ़ाई में लगे रहे जिसका नतीजा आज देखने को मिला मानव डनसेना के पिता सुरेश डनसेना सरस्वती शिशु मंदिर भांटा के अध्यक्ष है माता अनिता डनसेना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है वही मानव डनसेना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु जानो और माता पिता को दिया है, पिता सुरेश डनसेना ने बताया की मानव शुरू से ही पढ़ाई में मन लगता था और नवोदय की परीक्षा और सैनिक स्कूल की परीक्षा के लिए लगातार प्रयास किया और सैनिक स्कूल की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया, मानव डनसेना की पूर्व शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर भाटा में हुई है