अन्य खबर

मां सर्वमंगला मन्दिर में निगला नाग साप, दर्शन करने पहुंचे लोगों की हुई भीड़ , वन विभाग के रेस्क्यू टीम जितेन्द्र सारथी ने किया रेस्क्यू।

WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
previous arrow
next arrow

छत्तिसगढ़ का कोरबा जिला सांपो के साथ वन्य जीवों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता हैं वहीं अब गरमी आने के पश्चात् जीव जन्तु तपती धूप से बचने के लिए ठंडे जगहों की तलाश में घरों में घुसने लगे हैं ऐसा ही कुछ हुआ आज कोरबा जिले के मां सर्वमंगला मन्दिर के नाम से जानें जाते प्रख्यात मंदिर में जहा मंदिर के पुरोहित पाण्डे परिवार के घर में अचानक से एक 4 फीट का नाग साप दिखाई दिया जिसके बाद घर में अफरा तफरी मच गई फिर क्या था इसकी जानकारी राहुल साहू ने तत्काल स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया जिसके बाद सारथी ने परिवार को समझाते हुए कहा कि उस पर नज़र बना के रखें ताकि ढूंढने में आसानी हो थोड़ी देर पश्चात जितेन्द्र सारथी मंदिर पहुंचे और घर में रखें अलमारी के निचे बैठे भारतीय नाग (spectacled cobra) को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला और डिब्बे में बंद किया, दर्शन करने पहुंचे पहुंचे लोगों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया और सभी ने रेस्क्यू टीम के कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया फिर वन विभाग के उच्य अधिकारी को सूचना देने के पश्चात् साप को छोड़ दिया गया, साथ ही जितेन्द्र सारथी ने माता रानी का दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण किया।

जितेन्द्र सारथी ने सभी आम जनों से अपील करते हुए कहा इन बेजुबान जीवों को न मारे बल्की हमें जानकारी देवे साथ ही गर्मी मौसम आ गया हैं तो आप आप सभी अपने घर के छतो में एक पतीले में पानी भर कर रखें ताकि पक्षी अपनी प्यास बुझा सके।

मयंक पाण्डे ने बताया यह साप कुछ दिनो से मंदिर प्रांगड़ के आस पास घूम रहा था पर माता रानी के आशीर्वाद से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी जो एक अच्छी बात हैं।

स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button