महुआ डोरी बीनने गयी वृद्ध महिला हुई सर्पदंश का शिकार फिर महिला ने लिया सांप से बदला।
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ढनढनी गांव में महुआ डोरी लेने गई महिला को जहरीले कोबरा सांप ने काट लिया. इससे महिला की चीख निकल गई और उसने मौके पर ही सांप से हिसाब बराबर कर लिया. कुछ देर के बाद महिला के परिवार के कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्होंने सांप को पीट-पीट कर मार डाला. सर्पदंश के कारण महिला की मौत हो गई. सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, उरगा थाना क्षेत्र के ढनढनी गांव की निवासी पईशी बाई की सर्पदंश से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि वो पास के जंगल में गई थी जहां उसे जहरीले कोबरा ने डंस लिया. इसके बाद महिला ने भी प्रतिक्रियास्वरूप लाठी से वार कर सांप को अधमरा कर दिया. बाद में जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने तड़पते हुए कोबरा को देखा तो उसे मार डाला. परिजनों के द्वारा एंबुलेंस को फोन किया गया और पीड़िता को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
पुलिस ने 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मार्ग कायम किया है. सर्पदंश के शिकार पीड़ित परिवार को सरकार के द्वारा आरबीसी 6-4 के अंतर्गत चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. ऐसे मामलों में पुलिस की एफआईआर से लेकर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को सबसे जरूरी समझा जाता है.