महापौर को नही है निगम के इंजीनियर पर भरोसा, मरम्मत के लिए PWD के इंजीनियर पर जताया भरोसा, वार्डवासियो के भरोसे को नही जीत सके महापौर तो इस्तीफा दे दे :- बद्री अग्रवाल
कोरबा:- नगर निगम के वार्ड क्र. 14 में जहाँ से महापौर जी चुनाव जीते है वहाँ की जनता उनसे खुश नही है अटल आवास में मरम्मत की चुनाव में वादा महापौर राजकिशोर जी के द्वारा किया गया था लेकिन चुनाव जीतने के बाद अटल आवास की मरम्मत में ध्यान नही दे रहे थे जिसे जनता हितानंद अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया, महापौर और कोरबा सांसद को घेर लिया, महापौर का स्वयं के वार्ड में वहां की जनता विरोध कर रही है पिछले वर्ष महापौर राज किशोर को उनके वार्डवासियो ने कचरा गोदाम में बंद कर दिया था तब आन फानन में कचरा को शिफ्ट किया गया । आज अटल आवास की मरम्मत को लेकर फिर से हंगामा किया गया ,आज महापौर नही आते तो कल 16 मई को जनता हितानंद कें नेतृत्व में महापौर के निवास का घेराव करती । इस बात से डर कर महापौर ने आज गुप चुप तरीके से अटल आवासवासियो को लॉलीपॉप देकर आंदोलन को दबाने आये थे जिसकी सूचना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद मौके पर पहुँचे और जनता को न्याय दिलाया। मरम्मत में जब बात हुई तब महापौर ने पीडब्लूडी के इंजीनियर से सर्वे करने पर भरोसा जताया , उन्हें अपने निगम के इंजीनियर पर भरोषा कितना है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है, जनता ने खुले दिल से हितानंद जिंदाबाद के नारों से अटल आवास और महापौर के कुर्सी को हिला दिया, महापौर को नैतिकता के आधार पर जहाँ के लोगो ने उन्हें पार्षद बनाया वहाँ अपनी पहचान नही बना पा रहे है इस लिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ।