भारतीय मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ में मीडिया अधिकारियों की बैठक छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष खेमन जायसवाल के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बिलासपुर–
भारतीय मीडिया फाउंडेशन की मीडिया अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बिलासपुर स्थित भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राज्य कैंप कार्यालय में छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष खेमन जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
एमएमकार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय पार्षद एवं मध्य प्रदेश के राज्य चेयरमैन बाहुबली प्रदीप कुमार तिवारी मौजूद रहे एवं राष्ट्रीय पार्षद एवं छत्तीसगढ़ के चेयरमैन मनु सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष खेमन जायसवाल ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया।
मीटिंग के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पार्षद एवं मध्य प्रदेश के चेयरमैन प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय संगठन हैं देश के समस्त पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा की लड़ाई भारतीय मीडिया फाउंडेशन के बैनर तले लड़ा जा रहा है देश के लगभग 25 राज्यों से अधिक राज्यों में संगठन का विस्तार तीव्र गति से हो रहा हैं उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में होने वाले पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के ऊपर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि संगठन को जमीनी लेवल पर विस्तार देने का कार्य किया जा रहा है संपूर्ण भारतवर्ष में हमारी टीम संगठन की मजबूती के लिए दौरे कर रहीं है।
उन्होंने कहा कि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक मंच पर संगठित करने का अभियान तीव्र गति में है और उनके अधिकार सम्मान सुरक्षा के संवैधानिक मांगों को लेकर लगातार ज्ञापन का कार्यक्रम चल रहा है उन्होंने छत्तीसगढ़ में मीडिया अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में आप हर जिले से ज्ञापन देने का कार्य करें।
राष्ट्रीय पार्षद एवं छत्तीसगढ़ के राज्य चेयरमैन मन्नू सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया सेल एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी माननीय मनोज कुमार वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष खेमन जायसवाल के नेतृत्व में सुचारू रूप से चल रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को मजबूती प्रदान करने का अभियान जारी है जल्द ही छत्तीसगढ़ में एक बड़े महासम्मेलन का आयोजन एवं पत्रकार सम्मान समारोह किया किया जाएगा हर जिले से पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित करके छत्तीसगढ़ के पत्रकार एवं समाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष खेमन जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहां कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन पत्रकार हितों को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है आगे यह निरंतर संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने कहा कि जिले लेवल पर संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया जा रहा है तमाम पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता भारतीय मीडिया फाउंडेशन के बैनरतले संगठित हो रहे हैं 2023 की नई कार्यकारिणी का विस्तार बड़ी सूझबूझ से किया जाएगा उन्होंने कहा कि बिलासपुर के बाद अब रायपुर में प्रदेश कर्यालय का उद्घाटन किया जाना है उसकी तैयारी पूर्णतः पूरी हो चुकी है इसकी तैयारी की जा रही है रायपुर में भी जल्द एक मीटिंग बुलाई जाएगी जिसमें तमाम मीडिया अधिकारियों को एकत्रित किया जाएगा और उन्हें आगामी रणनीति के बारे में बताया जाएगा उन्होंने कहा कि हमारा संगठन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को सशक्त बनाने के लिए स्थापित किया गया है जो निरंतर राष्ट्रीय चेयरमैन संजय कुमार मौर्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ अंसारी एवं मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष एके बिंदुसार जी के नेतृत्व में लगातार कार्य कर रहा है।
उनसे कहा कि हम लगातार तन मन से विस्तार में लगे हुए हैं हर जिले में बड़े अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा उसके बाद राज्य चेयरमैन मन्नू सिंह ठाकुर एवं छत्तीसगढ़ के मैनेजमेंट प्रभारी व प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन पर महासम्मेलन का आयोजन करके पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं समाज के प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्य रूप से राज्य प्रमुख सलाहकार एवं प्रवक्ता मनोज वर्मा , प्रवीण शर्मा प्रदेश सचिव धर्म पाल उपाध्यक्ष कमल कांत मिश्रा महासचिव छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष रजनीश कटेलिया यूथ विंग हरिशंकर जिला अध्यक्ष बिलासपुर विष्णु प्रसाद उड़ीसा से एवं हर नारायण आदि पदाधिकारी रहे मौजूद