भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ कोरबा वृत्त के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कोरबा वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री पी एल सिदार से मुलाकात कर विभाग में कार्यरत नियमित कर्मचारी, संविदा एवं ठेका कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित करने समय प्रदान करने एवं सभी समस्याओं का निराकरण करने हेतु मांग पत्र दिया गया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा अधीक्षण यंत्री को बिजली कर्मचारी संघ का वर्ष 2023 का कैलेंडर भेंट किया गया। भारतीय मजदूर संघ के उद्योग प्रभारी एवं राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड के चेयरमैन आदरणीय आर एस जायसवाल, भारतीय मजदूर संघ कोरबा के जिला मंत्री नवरतन बरेठ, बिजली कर्मचारी संघ कोरबा वृत्त के सचिव यशवंत राठौर, सहकोषाध्यक्ष गजेन्द्र कौशिक, प्रचार सचिव सतीश साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।