भारतीय जनता युवा मोर्चा कुदमुरा मंडल की कार्यसमिति की बैठक हुई सम्पन्न । 15मार्च को मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के संबंध में हुई चर्चा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा कुदमुरा मंडल की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई,3 जिसमें 1बूथ 20यूथ की समीक्षा, मंडल स्तर पर कार्यों की समीक्षा,आगामी कार्य योजनाओं पर बात हुई, नवमतदाताओ का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया, 15मार्च को मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के संबंध में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के साथियों को रायपुर विधानसभा घेराव करने जाने हेतु जिलाध्यक्ष द्वारा आग्रह किया गया। बैठक में मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज सोनी , रामपुर विधानसभा मिडिया प्रभारी पुष्पेंद्र डडसेना , कुदमुरा मंडल अध्यक्ष धनंजय चौहान , उपाध्यक्ष मनोज साव , महामंत्री दिनेश प्रजापति , सुखलाल कंवर , आयुष अग्रवाल , राहुल राठौर , संजय राठौर , राहुल कैवर्ट , संजय कश्यप , विवेक मिश्रा , सानू वर्मा , विरेंद्र धीवर , अभिलाष एक्का , परमानंद , सूरज सिंह राजपूत , आदित्य सोनी , अनुराग, राकेश सिंह, आशीष सहित व अन्य बहुसंख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।