अपराधकोरबा खबर

बजरंग दल छुरी प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा गौ मांस काटते लोगो को पकड़ा गया ।

कोरबा कटघोरा प्रखंड के छुरीकला नगर के समीप ग्राम बिसनपुर के सालिक राम युवक अपनी पत्नी मुन्नी बाई एंव एक अन्य महिला के साथ मृत जानवर को काटते बंजरग दल के कटघोरा प्रखंड संयोजक नरेन्द्र सिंह राजपूत अपने टीम के साथ रंगे हाथों पकड कर कटघोरा पुलिस के हवाले किया तथा जानवर को काटने की औजार जब्त की गई है । जिसकी जांच कटघोरा पुलिस कर रही है ।
घटना गुरुवार दोपहर की है बिसनपुर मे रहने वाला एक युवक ने जानवर बिमार होने की सूचना बजरंग दल के प्रखंड सयोजंक नरेंद्र सिंह राजपूत को दी गई बजरंग दल टीम पहुचने से पहले जानवर की मौत हो गई , जिसे दफन के लिए जानवर को गांव से बाहर मैदान मे रख कर ट्रेक्टर व खोदाई के लिए जेसीबी व्यवस्था मे निकल गये , वापस ट्रेक्टर ले कर लौटने पर ग्राम बिसनपुर के सालिक राम और पत्नी मुन्नी बाई और एक अन्य महिला तीनों मिलकर मृत जानवर की कटाई कर मांस निकाल रहे थे बजरंग दल की टीम यह देखकर चौक गये और तुरंत जानवर काटने की सूचना बजरंग दल प्रखंड संयोजक नरेन्द्र सिंह राजपूत ने कटघोरा थाने मे दी गई कटघोरा थाने से पुलिस पहुचकर सालिक राम और पत्नी मुन्नी बाई और एक अन्य महिला व जानवर काटने की औजार सहित पकडकर थाने ले जाने के बाद जहां तीनों पर कार्यवाही की गई ।

Jitendra Dadsena

60% LikesVS
40% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button