प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर मेडिकल कालेज में मरीजों का हो रहा सफल इलाज,
कोरबा, जिला अस्पताल कोरबा को जब से मेडिकल कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ है उसके बाद से ही मेडिकल कॉलेज नित नए कार्य करते हुए उपलब्धियों से नवाजा जा रहा है, लोगो को त्वरित उपचार से लेकर उनको पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराने की उपलब्धि से मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक नया मुकाम हासिल कर रहा है,
मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन 1000 से 1300 की ओपीडी रहती है, भर्ती मरीजों के स्वास्थ को लेकर डॉक्टर और जूनियर डॉक्टरों राउंड लेकर मरीजों की सेवा कर रहे है, अस्पताल में साफ सफाई से लेकर मरीज और उनके परिजनों को भी मिलने का समय का निर्धारण किया गया है जिससे अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था के साथ मरीजों को भरपूर आराम मिलेगा जिससे मरीज जल्द स्वस्थ होंगे,
कहते है की इलाज के साथ साफ सुथरा वातावरण और पर्याप्त आराम करने से मरीज को जल्द राहत मिलती है, कही न कही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इसी तर्ज पर कार्य कर रही है, मेडिकल कॉलेज में नए डीन के.के. सहारे के पदस्थापना के पश्चात मेडिकल कालेज में नए नए नियम कानून के साथ कार्यों में तेजी आ रही है,
वार्ड में भर्ती मरीजों के समय को लेकर परिजनों और सुरक्षा गार्डों के मध्य तकरार देखने को मिल सकती है लेकिन सुरक्षा गार्डों के पहल से ही वार्डो में समय से सफाई और डॉक्टरों के इलाज मरीजों को समय से मिल रहा है,
इससे पहले मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भर्ती मरीजों के परिजन के मिलने के लिए पास की व्यवस्था की थी जिसका परिणाम आज वार्डो और अस्पताल में सफाई के रूप में देखने को मिल रहा है, निश्चित ही समय निर्धारण को लेकर भी अस्पताल प्रबंधन को सफलता मिलेगी।