प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भैसमा ओवर ब्रिज और अमृत भारत स्टेशन का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण,
कोरबा उरगा रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक सी.जी. 20 भैसमा फाटक पर बने रेलवे ऊपरी मार्ग (ब्रिज) का लोकार्पण 26 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार के केंद्रीय रेलमंत्री, रेल राज्य मंत्री वर्चुअल करेंगे।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, समाज सेवा, व्यापार, शिक्षा, धर्म, खेल, इत्यादि क्षेत्रों के विभिन्न लोगो को आमंत्रित किया गया है
अधिकारियों ने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित अन्य मंत्री भारत के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनः विकास का लक्ष्य लेकर 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडर बायपास ब्रिज और रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा। इस कार्यक्रम को 50 लाख लोग देख सकें इस दिशा में भारतीय रेलवे भी प्रयासरत है