प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, पोषण अभियान समिति, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ एवं हेल्थ वालेंटियर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा अभियान चला रही है ।
इसी तारतम्य में कोरबा जिला भाजपा के निर्देश पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, पोषण अभियान समिति छ.ग, बेटी बचाओ–बेटी पढाओ तथा हेल्थ वालेंटियर के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वार्ड क्र. 29 यश क्लिनिक एवं क्षारसूत्र चिकित्सा केन्द्र पोड़ी बहार में दिनांक 18/09/22 समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 107 लोग लाभान्वित हुए।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी और प्रदेश सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ देवेंद्र कश्यप ने किया।
इस कार्यक्रम में रामपुर विधायक ननकीराम राम कंवर, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, जिला मंत्री संदीप सहगल, प्रदेश सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डाॅ.देवेंद्र कश्यप, संजय वैष्णव, प्रदेश सदस्य पोषण अभियान समिति – सुश्री ऋतु चौरसिया (पार्षद) एवं राजेश यादव, जिला संयोजक पोषण अभियान- प्रफुल्ल तिवारी, बेटी बचाओ बेटी पढाओ – मोहन सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा-मंजू सिंह , सुमन सोनी मंडल महामंत्री , डाक्टर राजेश राठौर मंडल मंत्री, राजेश सोनी मीडिया प्रभारी, राजेन्द्र साहू विधि प्रकोष्ठ, जावेद मेमन सहित अनेको ज्येष्ठ श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य नागरिकगण भी उपस्थित रहे।