अन्य खबर
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा दुर्गा पंडाल एवं गरबा डांडिया स्थल का किया निरीक्षण ।
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने शहर भ्रमण पर निकले ,शहर में स्थापित दुर्गा पंडाल एवं डांडिया गरबा स्थल का भ्रमण कर महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा के लिए किए गए सुरक्षात्मक उपायों के बारे में जानकारी लेकर आयोजनकर्ता एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए । संतोष सिंह द्वारा कार्यक्रम स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं पुलिस पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश भी दिए गए ।
दुर्गा पंडालों एवं गरबा स्थलों पर कोरबा पुलिस के द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर का अवलोकन कर कार्यक्रम में आए हुए श्रद्धालु एवं दर्शकों को निजात अभियान से जुड़कर नशा मुक्त समाज स्थापित करने में अपना सहयोग देकर अभियान को सफल बनाने हेतु अपील किया गया ।