अन्य खबर
पाम मॉल के सामने अवैध पार्किंग को कोरबा पुलिस ने हटाया, देखे वीडियो….
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241011-WA0036-780x470.jpg)
कोरबा, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में कोरबा पुलिस ने कमर कस ली है इसी कड़ी में आज शाम को पाम मॉल के समाने बेरिकेटिंग कर अवैध पार्किंग को आज ट्रैफिक पुलिस के द्वारा हटाया गया है इससे सड़क में लगने वाले जाम से जनता को राहत मिलेगी,
त्यौहार के मद्देनजर चौक चौराहों में पुलिस बल तैनात है जिससे सड़क में लगने वाले जाम से लोगो को राहत मिल रही है जिले के सबसे व्यस्त मार्ग टीपी नगर चौक से पवन टाकीज फाटक में एएसआई मनोज राठौर और उनकी टीम को लगाया गया है
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241011-WA0032-1024x768.jpg)