पद्मश्री के लिए दिए बधाई पत्र -जन चिंतक मंच
दिनांक 22/03/2023 में दिल्ली राष्ट्रपति भवन दरबार हाल में उपस्थित महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू जी के हाथों 106 लोगो को पद्म पुरुस्कार दिया गया। जिन में से 91 पद्मश्री पुरुस्कार दिए गए है।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जन तथा यशस्वी प्रधानमंत्री भी उपस्थित थे।इसी श्रृंखला में लोक गीत में छत्तीसगढ़ की उषा बारले जी को भी पद्मश्री से महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू जी द्वारा नवाजा गया। जो कि छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ा गर्व का विषय रहा।आप को बता दें कि उषा बारले दुर्ग भिलाई कि रहने वाली है, जोकि 7 साल के उम्र से पंडवानी गायन सीखना शुरु कर दी थी। इसी पंडवानी गायन के कारण इन्हें पद्मश्री पुरस्कार मिला है।इसी कड़ी में जन चिंतक मंच ने दिन रविवार को ,एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर उषा बारले जी के गृह स्थान भिलाई जिला दुर्ग में भेजा ।इस प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर दीप्ति धुरंधर संभाग संयोजक (रायपुर क्षेत्र) उपेंद्र मिश्रा संगठन प्रमुख (छत्तीसगढ़) संत दास मानिकपुरी संभाग संयोजक (महासमुंद क्षेत्र )टी.के साहू कार्यकर्ताउपस्थित थे।जन चिंतक मंच द्वारा उषा बारले जी से मुलाकात कर बधाई पत्र दिया गया ।इस बधाई पत्र में छत्तीसगढ़ के गौरव को बढ़ाने के लिए संगठन ने उषा बारले जी का धन्यवाद किया।