अन्य खबर
पंप हाउस वार्ड न 16 से चंद्र कुमार पांडेय ने ठोकी ताल,
कोरबा, नगर निगम के वार्ड क्रमांक 16 पंप हाउस सामान्य सीट होने के कारण दावेदरों की लंबी सूची तैयार होने लगा है ऐसे में वार्ड के ही सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी जाने वाले वार्ड के लाडले युवा प्रत्याशी चंद्रकुमार पांडे अपने दावेदारी एवं चुनाव लड़ने का मन बना लिया है यदि कांग्रेस पार्टी टिकट देता है तो पंप हाउस में एक बार फिर से जाएगी और हैट्रिक बनाएगी चंद्रकुमार जी को वार्ड क्रमांक 16 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है वर्षों से पार्टी से जुड़े रहने एवं लोगों से जुड़े रहने का निश्चित ही फायदा चंद्रकुमार पांडे को मिलेगा, वार्ड के लोगों का कहना है कि पार्टी का निस्वार्थ सेवा करने के बाद यदि टिकट मांग रहा है तो चंद्रकुमार पांडे को मिलना चाहिए इनके वार्ड पार्षद बन जाने से एक अच्छा अनुभवी पार्षद मिल पाएगा।