पंप हाउस में कचरा का नही हो रहा उठाव, स्कूल के पास बनाया कचरा डंपिंग यार्ड,

कोरबा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बच्चों को किताबों में स्वच्छता का पाठ भले ही पढ़ाया जा रहा हो लेकिन विद्यालयों के इर्द-गिर्द कचरे का ढ़ेर, डंपिंग यार्ड, गोबर की रेवडिय़ों के ढ़ेर लगे हुए हैं। ऐसे में बच्चों को जब विद्यालय के सामने ही गंदगी का अंबार दिखेगा तो वह कैसे अपने जीवन में स्वच्छता का माहौल पैदा करेगा। वीडियो में देखिए कैसे बच्चे कचरे के पास से गुजरते हुए स्कूल जा रहे हैं, ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर हो सकता है,
शिक्षा के मंदिर में बच्चें बस किताबी शिक्षा से ही रूबरू हो रहे हैं.लेकिन स्कूल के सामने गंदगी के अंबार से बेहतर माहौल नहीं मिल रहा हैं। ऐसा हाल है पंप हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय के सामने खाली पड़ी भूमि पर,जहां क्षेत्र के सफाई ठेकेदार ने डंपिंग यार्ड बनाया हुआ है। कचरे के ढ़ेर से उठती दुर्गंध से स्कूल के बच्चे और अध्यापक लगातार परेशान हो रहे हैं।
कोरबा में नगर निगम आयुक्त के द्वारा शहर की बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं,लेकिन जमीनी स्तर पर क्षेत्र के संबंधित अधिकारी तथा सफाई ठेकेदारों कि लापरवाही से शहर की सफाई व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है, ऐसे लापरवाह सफाई ठेकेदारों पर नगर निगम को निश्चित ही कार्यवाही करनी चाहिए,