न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी संघ कोरबा के सामूहिक प्रयास से कुमारी ज्ञाम्या पैकरा के स्वास्थ्य लाभ हेतु आर्थिक सहयोग राशि 1,02,350₹ प्राप्त हुआ ।
जिला न्यायालय कोरबा के न्यायिक कर्मचारी सुरेंद्र पैकरा रीडर ग्रेड 2 प्रस्तुत कार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा की पुत्री कुमारी ज्ञाम्या पैकरा करीब 06 वर्षो से मिर्गी /झटका जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित है का इलाज कोरबा के कई बड़े हॉस्पिटल में कराया गया बावजूद भी उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा है बल्कि उनके आंखों की रोशनी लगातार कम होने लगी हैं एवं सुनने की क्षमता भी कम हो गई है जिसे बच्चे की हालत दिन-प्रतिदिन नाजुक एवं गंभीर होती जा रही है निरंतर इलाज कराने में पैकरा की आर्थिक स्थिति अत्यधिक कमजोर हो गई थी जिनके कारण इलाज कराने में परिवार को बहुत परेशानी हो रही थी उक्त स्थिति की जानकारी न्यायिक कर्मचारी संघ को मिलने पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिनेश टेंगवार एवं पदाधिकारी के द्वारा माननीय डी. एल. कटकवार जिला सत्र न्यायाधीश कोरबा को उक्त संबंध में अवगत कराया गया माननीय जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी संघ कोरबा के सामूहिक प्रयास से कुमारी गाम्य पैकरा के स्वास्थ्य लाभ हेतु आर्थिक सहयोग राशि 1,02,350₹ प्राप्त हुआ । डी.एल. कटकवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा राजीव कुमार विशेष न्यायाधीश कोरबा दिनेश टेंगवार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ जिला शाखा कोरबा के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से सुरेंद्र पैकरा के खाता में राशि 1,02,350जमा किया गया संघ की ओर से समस्त न्यायिक अधिकारी/ कर्मचारी अधिवक्ता पुलिस के इस छोटे से सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।