नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी, नेता संजय कुमार सिंह, प्रकाश इंडस्ट्री लिमिटेड चांपाएवं श्रमिक नेता जय प्रकाश यादव के खिलाफ बाल्को थाना में की गई शिकायत।
Korba- प्रार्थी कलेश राम साहू, पिता स्व.अमोली राम साहू, उम्र- 62 वर्ष, निवासी- वॉर्ड नं.- 36, अम्बिका मंदिर के पीछे, भदरापारा, बालको नगर निवासी बाल्को थाना पहुंच लिखित शिकायत की है, शिकायत में प्रार्थी ने कहा कि में सेवानिवृत्त कर्मचारी हूं। मैंने अपने छोटे पुत्र महेन्द्र साहू जिसने मैकनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त किया है, बालको का श्रमिक नेता जय प्रकाश यादव जिसने मुझे पूर्व में अपने बेटे का नौकरी लगाना हो तो बताना कहा था। उक्त संबंध में मैंने अपने पुत्र महेन्द्र साहू, जितेन्द्र साहू के साथ 4 साल पूर्व यानी 20 दिसंबर 2017 को शाम 7:00 बजे इंटक कार्यालय बालको नगर में जय प्रकाश यादव से मिलकर पुत्र महेन्द्र साहू का बालको में नौकरी लगवाने को लेकर चर्चा हुई, बातचीत होने के दौरान जयप्रकाश ने कहा कि, “मैं महेन्द्र साहू का
नौकरी बालको या प्रकाश इंडस्ट्री, चांपा दोनों में से कहीं भी लगवा दूंगा। प्रकाश इंडस्ट्री, चांपा में संजय कुमार सिंह श्रमिकों का बड़ा नेता है। वहां आसानी से काम करवाया जा सकता है। मैंने संजय सिंह के माध्यम से
वहां कई लोगों का नौकरी लगवाया है कह कर, आपके लड़के कभी नौकरी लग जाएगा आपको कम से कम 5 लाख रुपए लगेंगे, लेकिन प्रार्थी द्वारा तत्काल 5 लाख रुपए का इंतजाम कर पाना बहुत ही मुश्किल था, उसके बावजूद भी प्रार्थी ने 1,00,000/- रूपये का चेक दिया और बाकी रकम व्यवस्था होने पर दे देंगें। कहा गया।” उक्त बातों को सुनकर जय प्रकाश यादव ने कहा कि, “बालको में अभी वेकेन्सी नहीं है। मेरी संजय कुमार सिंह से बात हो चुकी है। प्रकाश इंडस्ट्री लिमिटेड, चांपा में दो महीना में नौकरी लगवा दूंगा। दो माह बीत जाने के बाद पूर्व मैं अपने पुत्र सहित युवराज रावत, दीपक दास महंत के साथ अनेकों बार जय प्रकाश से मिला उसने हर बार की तरह इस बार भी दो-तीन महीना का आश्वासन दिया जाता है, कई महीना व्यतीत होने के बाद भी जब
मेरे पुत्र का नौकरी नहीं लगा तब मैंने 01 मई 2018 मजदूर दिवस को इंटक पहुंच जयप्रकाश यादव से अपनी दी हुई 1 लाख रुपए का चेक एवं नगद 50,000 यानी डेढ़ लख रुपए जो दिया है आपको वह मुझे वापस कर दो, जिस पर जयप्रकाश यादव भड़कते हुये उसने कहा कि, “आपका लड़का जितेन्द्र बालको में नौकरी करता है और मैं इंटक का महासचिव हूं। जब चाहू, तुम्हारे लड़के का ट्रांसफर कलकत्ता, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई ट्रांसफर करवा सकता हूं। जब नौकरी लगेगा तो बता
दूंगा। लेकिन आज दिनांक तक ना तो नौकरी लगी और ना ही मेरा दिया हुआ रकम वापस भी नहीं किया गया, जिसके बाद प्रार्थी ने बाल्को थाना में लिखित शिकायत की गई, षड़यंत्र रचते हुये मेरे पुत्र महेन्द्र कुमार साहू का प्रकाश इंडस्ट्री लिमिटेड, चांपा में नौकरी लगवाने के नाम पर चेक क्र.- 43952,- 1,00,000/- + 50,000/- 1,50,000/- रूपये हड़प लिया गया है। वापस रकम की मांग करने पर गाली-गलौच करते हुये धमकी देता है। उनके धमकी भरे उक्त कृत्य से हमारा परिवार अत्यंत ही भयभीत है साथ ही हमें शारीरिक व मानसिक रूप से पीड़ा उठानी पड़ रही है।