नेता प्रतिपक्ष हितानंद का संघन जनसंपर्क, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कर रहे प्रचार
कोरबा नगर पालिका निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में लगातार सघन जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं, इसी तारतम्य में आज वार्ड क्रमांक 20 काशीनगर में पार्षद नारायण दास महंत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रहवासियों से घर-घर जाकर संपर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव सरकार की योजनाएं लोगों को बताई |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी जी के पक्ष में माहौल है नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार 400 पर के साथ केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और कोरबा लोकसभा से भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रत्याशी दीदी सरोज पांडे भारी बहुमत से जीतकर सांसद बनेगी और क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाते हुए तत्काल उसे पर निराकरण भी करवायेंगी |