अन्य खबर
नेचरल स्वीट्स एन्ड बेक के तीसरे आउटलेट का भव्य उद्घाटन 28 को,
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241027-WA0012-780x470.jpg)
कोरबा में मिठाई और बेकरी आयटमो की विशाल रेंज के साथ कदम रखने वाले नेचरल स्वीट्स एन्ड बेक ने तीसरे आउटलेट की तैयारी पूरी कर ली है जिसका 28 अक्टूबर को भव्य उद्घाटन होना है.
बतादे की कोरबा शहर में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नेचरल स्वीट्स एन्ड बेक की आपार सफलता के बाद कोरबा पुराने बस स्टेण्ड में एक आउटलेट खोला गया था वहां भी सफलता पूर्वक संचालन के बाद निहारिका क्षेत्र के निहारिका कोम्प्लेक्स में भव्य आउटलेट खोला जा रहा है जिसका उद्घाटन 28 अक्टूबर को किया जाना है दीपावली पूर्व हो रहे उद्घाटन में नयी नयी वेरायटीयों को शामिल किया जा रहा है.
नेचरल स्वीट्स एन्ड बेक के संचालक दीपक लाम्बा, राजन बरनवाल एवं शुभम लाम्बा, शांतनु लाम्बा ने सभी से आग्रह किया है की इस उद्घाटन के अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और सेवा का मौका दे।