अन्य खबर

नियमो को ताक में रख कर लूट रहे गैस एजेंसी… जाने घरेलू गैस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस खास खबर में…..

WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
previous arrow
next arrow

कोरबा, जिले में संचालित गैस एजेंसीयो में नियमो को ताक में रख कर गैस का व्यवसाय किया जा रहा है जिससे ग्राहकों को नुकसान का समाना करना पड़ रहा है,
जिसका खामियाजा ग्राहकों की जेब कट रही है, गैस एजेंसी में गैस तौल कर देने की बात की जाती है लेकिन तौलने की व्यवथा नही है, घर पहुंच सेवा के नाम पर अधिक राशि की लूट की जाती है, किसी भी वाहन में जो गैस घर पहुंच सेवा में लगी है उसमे तौलने का यंत्र भी नही है,

प्रायः अधिकांश लोगो को गैस सिलेंडर में लिखे शब्दों की नही है जानकारी जिसकी वजह से लूट और बढ़ जाती है घरेलू गैस सिलेंडर में गैस का शुद्ध वजन 14.2 किलो रहता है इसके बाद सिलेंडर में किनारे में सिलेंडर के खाली का वजन लिखा होता है,
उदाहरण के लिए खाली गैस सिलेंडर का वजन अगर 15.5 किलो है और शुद्ध रूप से गैस का वजन 14.2 किलो है तो पूर्ण रूप से भरे गैस सिलेंडर का वजन 29.7 किलो होगा,

सिलेंडर का होता है एक्सपायरी दिनांक,

गैस सिलेंडर की उम्र 15 साल होती है. इस दौरान, सिलेंडर की दो बार जांच होती है. पहली बार जांच 5 साल बाद और दूसरी बार 10 साल बाद होती है. इसलिए, घर में इस्तेमाल हो रहे पुराने सिलेंडर की जांच ज़रूर करानी चाहिए. रसोई गैस ज्वलनशील होती है, इसलिए पुराने या क्षतिग्रस्त सिलेंडर को तुरंत बदल देना चाहिए,

सिलेंडर के उपर में अंग्रेजी अक्षरों में लिखे ABCD का होता है महत्व….
A का मतलब है जनवरी, फ़रवरी, और मार्च
B का मतलब है अप्रैल, मई, और जून
C का मतलब है जुलाई, अगस्त, और सितंबर
D का मतलब है अक्टूबर, नवंबर, और दिसंबर

इसके बाद आता है नंबर जिसमे लिखा होता है नंबर जो साल को दर्शाता है,

उदाहरण,
अगर आप के सिलेंडर में A26 लिखा है तो इसका मतलब होता है, जनवरी, फरवरी या मार्च 2026 में आप का सिलेंडर एक्सपायर हो जायेगा, एक्सपायर सिलेंडर न ले और अगर कोई गैस डीलर या एजेंसी आप को एक्सपायरी डेट या अधिक मूल्य में सिलेंडर देता है तो इसकी सूचना गैस कंपनी के नंबर में कर सकते है,

खबर के द्वितीय भाग में गैस एजेंसी के नाम का होगा खुलासा, एक नए नियम के साथ तब तक के लिए बने रहे अपने प्रिय वेब पोर्टल Republicbharat24.com के साथ।

Jitendra Dadsena

90% LikesVS
10% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button