निगम क्षेत्र में वर्तमान में प्रगतिरत हैं 100 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्य–महापौर
कोरबा – महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज कहा है कि नगर निगम कोरबा क्षेत्र में वर्तमान में लगभग 100 – करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्य प्रगतिरत हैं, वहीं लगभग 60-70 करोड़ रूपये की लागत से वार्ड एवं बस्तियों में विभिन्न विकास कार्य प्रस्तावित हैं, जो शीघ्र प्रारंभ होगें। उन्होने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा के विकास के लिए विभिन्न मदों के अंतर्गत लगातार राशि की स्वीकृति कराई है, परिणाम स्वरूप विकास की गति को थमने नहीं दिया गया है।
महापौर प्रसाद ने कहा कि जो लोग विकास अवरुद्ध होने की बात करते हैं, वे धरातल पर उतरकर देंखे, कोरबा का जितना विकास विगत 08 वर्षों के दौरान हुआ है, उतना विकास इसके पूर्व कभी नहीं हुआ था, जबकि इसी दौरान डेढ़-दो वर्ष तक कोरोना संकट से भी हम सबको जूझना पड़ा किन्तु कोरोना से लड़ाई लड़ने के बाद विकास की गति को पुनः आगे बढ़ाया गया, यहाँ तक की कोरोनाकाल में भी विकास को थमने नहीं दिया गया तथा टोटल लाकडाउन की अवधि को छोड़कर शेष समय पर विकास कार्य जारी रहें। उन्होने कहा है कि सड़क, नाली, पानी, बिजली आदि के साथ-साथ सामुदायिक भवनों का निर्माण, शेड निर्माण, चबूतरा निर्माण, सी.सी. सड़कों का निर्माण, उद्यानों का निर्माण व जीर्णोद्धार, ओपनजिम की स्थापना, खेल सुविधाओं का विस्तार, स्कूलों का निर्माण व जीर्णोद्धार सहित विकास के हर क्षेत्र में कार्य किए गए हैं। नगर निगम कोरबा क्षेत्र में घर-घर निःशुल्क नल कनेक्शन देते हुए 57 हजार से अधिक घरों में निःशुल्क कनेक्शन लगाए गए, वहीं बरसों से अंधेरे में डूबी हुई बस्तियों, पारों, मोहल्लों, ग्रामों में बिजली सुविधा उपलब्ध कराई गई, घर-घर में बिजली पहुंचाई गई। इसके साथ ही मुख्य मार्गो के साथ-साथ सभी वार्डो में आंतरिक सड़कों का निर्माण कराया गया,
वहीं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विशेष प्रयास से निगम के 29 वार्डो में हमर क्लीनिक निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है तथा कुछ वार्डो में हमर क्लीनिक का निर्माण भी प्रारंभ हो चुका है. इससे प्रत्येक वार्ड में चिकित्सा एवं इलाज की सुविधा मुहैया हो सकेगी। सड़कों का जीर्णोद्धार, नवनिर्माण महापौर प्रसाद ने कहा कि कोरबा शहर के मुख्य मार्गो व – आंतरिक सड़कों के जीर्णोद्वार व नवनिर्माण के कार्य व्यापक पैमाने पर किए गए हैं। पूर्व में 10 करोड़ रूपये की लागत से कराए गए शहर की मुख्य सड़कों व मार्गों का जीर्णोद्धार एवं बी. टी. रोड निर्माण के साथ-साथ वर्तमान में 16 करोड़ रूपये की लागत से शहर की आंतरिक व आवासीय कालोनियों की सड़कों का जीर्णोद्धार व बी.टी. रोड निर्माण का कार्य कराया गया है। उन्होने कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के विशेष प्रयास से एस.ई.सी. एल. के सी.एस.आर.मद से 200 करोड़ रूपये की स्वीकृति के अंतर्गत इमलीछापर सर्वमंगला फोरलेन रोड का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं साढ़े 37 करोड़ रूपये की लागत से दर्री बराज से गोपालपुर तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, इसी प्रकार मुड़ापार स्थित एस. ई. सी. एल. प्रवेशद्वार से सेन्ट्रल स्टोर तक बाईपास रोड का निर्माण भी पूरा किया गया है।
किए गए शहर को जलभराव से मुक्ति के कार्य – महापौर प्रसाद ने आगे कहा कि सड़क, नाली.पानी, बिजली व साफ-सफाई जैसी मूलभूत जरूरतों से जुड़े कार्यों के साथ-साथ शहर के अन्य अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों पर व्यापक कार्य किए गए हैं, उन्होंने कहा कि शहर की जलभराव की समस्या से निपटने के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रयास से पूर्व में लगभग 10 करोड़ रूपये की लागत से अनेक स्थानों पर बड़े नालों का निर्माण कराया गया, वहीं वर्तमान में लगभग 10 करोड़ रूपये की लागत से 05 बड़े नालों का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है। इसी तरह बहुत से कार्य टेण्डर प्रक्रियाधीन एवं प्रस्तावित हैं, जिन्हें निकट भविष्य में प्रारंभ किया जाएगा,