कोरबा खबर

नशे की हालत में युवक बना बैठा था सांप को खेलने का जरिया ….. हो सकती थी बड़ी घटना….. आर.सी.आर.एस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव ने किया सांप का सफल रेस्क्यू ।

कोरबा जिला जहां आए दिन विभिन्न प्रजातियों के सांपो का मिलना आम बात हो गया है। वही दूसरी ओर कोरबा शहर के इमली डुग्गू नामक क्षेत्र से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई , जहां एक युवक सांप को नशे की हालत में गले में लपेट कर पूरे क्षेत्र में घूम रहा था । इस घटना की सूचना क्षेत्र में रह रहे कुछ लोगों के द्वारा आर.सी.आर.एस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को दी गई,जिसके बाद देरी ना करते हुए अविनाश यादव घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में एक सपेरा सांपों को लेकर घूम रहा था। तभी नशे के हालत में एक युवक ने सांप को सपेरे से छीन लिया और उसे गले में लपेट कर पूरे क्षेत्र में भ्रमण करने लगा और आसपास के रह रहे बच्चों को भी सांप दिखाने लगा। युवक के द्वारा जिस सांप को सपेरे से छीना गया वह एक कोबरा सांप था, जिसे हिंदी भाषा में नाग सांप कहा जाता है। हालांकि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि होने की घटना सामने नहीं आई क्योंकि अक्सर सपेरों के द्वारा सांपों का विष ( जहर ) निकाल दिया जाता है और उनका दांत भी तोड़ दिया जाता है। जिसकी वजह से यहां कोई भी घटना नहीं होने पाई, पर कई बार सपेरे जंगल से नया सांप पकड़ ले आते हैं तब ऐसे में घटना हो सकती है और किसी की जान भी जा सकती है। अविनाश यादव के द्वारा युवक को पकड़ के समझाइश देते हुए उससे सांप को छीन लिया गया एवं सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया और क्षेत्र में रह रहे वासियों को सांपो के बारे में सही जानकारी देते हुए एवं सपेरे को आइंदा से सांपों को लेकर घूमने के लिए मना किया गया। सफलतापूर्वक रेस्क्यू के बाद अविनाश के द्वारा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को सूचित करते हुए सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
जैसा कि हम सभी जानते हैं बरसात का मौसम आ चुका है और ऐसे मौसम में अक्सर सांप एवं अन्य जीव जंतुओं का निकलना और पाया जाना बढ़ जाता है। ऐसी कोई भी घटना होने से सांपों या अन्य जीव जंतुओं को मारे नहीं बल्कि हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें और उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कराएं।
हेल्प लाइन नंबर — संपर्क करे – अविनाश यादव 9827917848,9009996789,7987957958

Jitendra Dadsena

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button