नवयुवक गणेशउत्सव समिति पंप हाउस मैगजीन भाठा की तैयारी पूरी, 18 वे वर्ष पर भव्य गणेश पूजा की तैयारी :- नवयुक गणेशउत्सव समिति
कोरबा 19 सितंबर को पूरे देश मे गणेश जी की स्थापना के साथ पूजा प्रारम्भ होगी, आयोजन समिति अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए है वही सभी समिती आयोजन को लेकर अनेको तरीको से पंडाल को सजाया जा रहा है,
पंप हाउस मैगजीन भाठा में नवयुवक उत्सव समिति के 18 वर्ष पूर्ण होने पर बड़े धूम धाम से पूजा की तैयारी की जा रही है
इस बार आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र डडसेना ने बताया कि इस वर्ष अलग और भव्य तरीको से गणपति बप्पा का स्वागत किया जाएगा। इस वर्ष भी गणेश जी का अलग रूप देखने को मिलेगा प्रतिवर्ष अलग अलग रूपो में गणेश जी की स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है 26 सितंबर को डाँस प्रतियोगिता का आयोजन और प्रतिदिन शाम को 7:30 बजे से खेल का आयोजन बच्चो और महिलाओं के बीच कराया जाएगा, इन सभी के विजेताओं को 26 सितंबर को पुरुस्कार वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति में उपाध्यक्ष अविनाश पैकरा, सचिव कृष्णा कुर्रे, प्रसाद वितरण प्रभारी संतोष चौहान, सहदेव ठाकुर , पूजा प्रभारी दीनदयाल सिंह, आयोजन समिति के सदस्य नुमान, सोनू खान, सुमित साहू, तुषार साहू, नीरज दास, दिलखुश, अरिंदम, धर्मेंद्र चौहान,राहुल दास, राजेश दास, रंजीत चौहान, कुणाल चौहान, नीलेश ठाकुर, विनय दास, विजय सभी आयोजन समिति के सदस्य पूजा और तैयारियों में सहयोग करेंगे।