रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात सर्वप्रथम सुदूर वर्ती क्षेत्र के श्यांग, अमलड़िहा, मदनपुर, कोल्गा मे मंदिर का दर्शन करने के बाद वहां माता टेकर आशीर्वाद लेने के बाद धुआंधार जनसंपर्क प्रारंभ कर दिए सर्वप्रथम केसला मे कर्मा कार्यक्रम मे पहुंच कर क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क प्रारंभ किया गया जहां मांदर की थाप में कर्मा पार्टी के लोगो के साथ ननकीराम थिरकते और नाचते हुये नजर आए लोगों में काफी उत्साह देखा गया लोगो ने एक स्वर में भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए और ननकी राम कंवर ने भाजपा की केन्द्र कि मोदी सरकार की उपलब्धि से लोगों को बतलाते हुए कांग्रेस की भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार से लोगों को रूबरू कराया गया ननकी राम कंवर ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भाजपा की सरकार बनते ही भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का वादा किया गया गरीबों को जो हक मिलना चाहिए प्रधानमंत्री आवास, वन अधिकार पट्टा, युवाओं को सरकारी नौकरी, सड़क पुल पुलिया जैसे कार्य जो रुके हुए हैं उन सभी कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराया जाएगा । कार्यक्रम मे क्षेत्रीय भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ग्रामीणो ने एक स्वर मे ननकीराम कंवर को भाजपा से टिकट मिलने पर हर्ष व्याप्त करते हुये ऐतिहासिक मतो से ननकीराम कंवर को विजयी दिलाने का वादा किया गया।
ननकी राम कंवर ने भाजपा प्रत्याशी बनाए की घोषणा होते ही दूसरे दिनसोनगुढा, धनगांव, कछार,कोडिया घाट , पोड़ी खोहा,कोसगाई मैं जनसंपर्क किया लोगों में उत्साह देखा गया भारी संख्या में लोग ननकी राम कंवर का स्वागत किया और उन्हें ऐतिहासिक वोटो से चुनाव जीतने का संकल्प लिया ग्रामीणों ने ननकी राम को बताया कि भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार व जुमलेबाजी से हम सब परेशान हैं कोई भी कार्य बिना कमीशन का स्वीकृति नहीं किया जा रहा है जितनी की जमीन नहीं रहती उतना राशि पटवारी के द्वारा जमीन का चौहद्दी बनाने के लिए मांगा जाता है सीमांकन के लिए मांगा जाता है पुलिस अनावश्यक लोगों को परेशान करती है मोटी रकम वसूली जा रही है ननकी राम कंवर ने कहा कि हमारी सरकार आते ही इन्हीं अधिकारियों से हम बिना पैसे दिये कार्य करवा कर दिखाएंगे और जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार किया है उन सब का हिसाब किताब मोदी जरूर करेंगे आपका हक और अधिकार हम दिलाकर रहेंगे ननकी राम जिंदाबाद का नारा लगातार गूंजता रहा।
Leave a Reply