नगर निगम चुनाव :- वार्ड क्रमांक 23 बुधवारी बस्ती 01 से अक्षय दुबे (जिम्मी महराज) लड़ेंगे चुनाव,
कोरबा, नगर निगम के वार्ड क्रमांक 23 बुधवारी बस्ती में सामान्य सीट होने से दावेदारों की लंबी कतारें है ऐसे में वार्ड के युवा अक्षय दुबे के चुनाव लडने की सुगबुगाहट तेज है, एक वार्ड को तोड़ कर बनाया गया है वार्ड क्रमांक 23 बुधवारी बस्ती 01,
अक्षय दुबे ( जिम्मी महराज )2008 से राजनीति में सक्रिय है वार्ड में आरक्षण की वजह से पूर्व में मौका नही मिला, इस वर्ष सामान्य सीट होने से अक्षय दुबे चुनावी मैदान में उतर रहे है,
वार्ड की जनता का सदैव मिलता है सहयोग इस वर्ष सामान्य सीट होने से वार्ड की जनता का सेवा का मौका मिल रहा है जिसे निभाना चाहते है,अक्षय दुबे विकास कार्यों को लेकर सदैव तत्पर रहते है अक्षय दुबे युवा और समाज हित में कार्य करने वाले व्यक्ति है बचपन से समाज सेवा की इच्छा रखने वाले अक्षय दुबे बच्चों को ट्यूशन और कंप्यूटर की शिक्षा निम्न शुल्क में देते थे आज अक्षय दुबे के पढ़ाए बच्चे अपने जीवन में मुकाम हासिल कर रहे है जिन्हे समय समय पर अक्षय दुबे आज भी मार्गदर्शन दे रहे है।
ऐसे मे बुधवारी बस्ती क्रमांक 01 से चुनाव में अक्षय दुबे का नाम समाने आ जाने से इस बार भावीय प्रत्याशियों की मुश्किल बढ़ा दी है,
अक्षय दुबे ने बताया की बुधवारी बस्ती के विकास के लिए सदैव तत्पर था और रहूंगा, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने से लेकर वार्ड हित के सभी कार्य कराने प्रतिबद्ध रहूंगा, जनता की दरबार है जनता का जो आदेश होगा वो कार्य होंगे, बाकी जनता के आशीर्वाद से ही होना है