दिवाली के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर,
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241011-WA0002-780x470.jpg)
कोरबा, दिवाली का त्योहार नजदीक है और ऐसे में बाजारों में तैयारियां पूरी है. वहीं पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. किसी भी हुड़दंबाज को बख्शा नहीं जाएगा, त्योहार की खुशी में किसी तरह की बाधा या खलल न पड़े, इसके मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कोरबा में जगह-जगह पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. पुलिस के जवान कोने कोने में हो रहे गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं. ताकि त्यौहार में किसी प्रकार की विघ्न उत्पन्न न हो,
चौक चौराहों में पुलिस के जवान तैनात है आने जाने वाले संदिग्ध और अपराधियों की जांच कर रही है,
सुरक्षा की दृष्टि से फेरी लगाकर समान बेचने वालों पर नजर रखी जा रही है, सराफा व्यापारी और दूसरे बड़े व्यापारियों की बैठक ली गई और सुरक्षा के दृष्टि से पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा लगाने और बाहर सड़कों में भी सीसीटीवी लगाने कहा गया है जिससे सुरक्षा मजबूत हो,
यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में यातयात के जवान मुस्तैद है सड़को को जाम से राहत है, पार्किंग स्थल में पार्किंग करने की समझाइश दी जा रही है सड़को में वाहन खड़ा करने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।