तिवारी ट्रांसपोर्टर के खिलाफ एफआईआर, जुर्माना और ठेका अनुबंध निरस्त करने बद्री अग्रवाल ने लिखा पत्र,
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0003-780x470.jpg)
कोरबा, पाली ब्लॉक में पीडीएस दुकानों में अक्टूबर माह भंडारण के 4000 क्विंटल चावल नही पहुंचने की बात पर बद्री अग्रवाल प्रभारी ने नाराजगी जाहिर की थी और तिवारी ट्रांसपोर्टर के खिलाफ एफआईआर, जुर्माना,और ठेका अनुबंध को निरस्त करने की बात कहा था जिसमे आज 03/10/2024 को बद्री अग्रवाल ने कलेक्टर महोदय को आवेदन प्रस्तुत किया है और टेंडर के कंडिका 26.1 में उल्लेखित कंडिका का जिक्र किया है जिसमे ट्रांसपोर्टर तय समय सीमा के अन्दर सामान नही पहुंचाता है तो उससे 15 रुपए प्रति क्विंटल प्रतिदिन की दर से जुर्माना वसूली की जाए,इस दौरान परिवहनकर्ता की किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति मान्य नही होगी और जिला प्रबंधक द्वारा परिवहन देयक के लिए किए जाने वाले भुगतान से इसकी कटौती करेगा,
इस कंडिका के तहत बद्री अग्रवाल ने पाली ब्लॉक के नान ट्रांसपोर्टर के खिलाफ जुर्माना, एफआईआर और ठेका अनुबंध को निरस्त करने की मांग कलेक्टर से की है, 5 अक्टूबर तक जांच कर ट्रांसपोर्टर के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है,
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0004-735x1024.jpg)