ठग पीयूष जायसवाल और उसके गुर्गे गांवों से फरार, पैसे देने वाले परेशान,
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/10/5d5bc80dc9ce4e8ad6e57375d76c75ff9fa1cd80a6fefac86fcecc73bd0e7653.0-780x470.jpg)
जांजगीर चांपा, शक्ति, सारंगढ़ बिलाईगढ़ क्षेत्र से लगभग 1700 करोड़ की राशि लेकर शिक्षक दंपत्ति का पुत्र फरार, गांवों में फैलाई अफवाह की पुलिस ने कर दिया है खाता सीज, पीयूष जायसवाल के का कार्य करने वाले गुर्गे भी गांव से फरार ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है किसी ने अपनी बेटी के शादी के पैसे तो किसी ने खेत बेच कर 10 प्रतिशत ब्याज की राशि पाने पीयूष जायसवाल के भरोसे पर दे दिया अब पीयूष जायसवाल के दिए चेक को देख कर ठगी अपने आप को ठगी का शिकार मान रहे है, खबर प्रकाशन के बाद भी प्रशासन के द्वारा समय रहते जांच की जाती तो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होते, और लोगो के पैसे मिलने की प्रबल संभावना रहती,
पीयूष जायसवाल का साथ देने वाले विधायक भी अब पीछे हटने लगे है,
जल्द ही पियूष जायसवाल के ठगी के शिकार लोग समाने आ आएंगे और छत्तीसगढ़ में शिवा साहू के बाद दूसरी सबसे बड़ी ठगी गिरोह पीयूष जायसवाल का नाम सामने आएगा, मिली जानकारी के अनुसार पीयूष के द्वारा दिए गए चेक भी बाउंस हो रहे है, लोगो में अक्रोश बढ़ता जा रहा है,