ट्रांसपोर्ट नगर में सराफा व्यापारी की घर घुसकर हत्या, पुलिस जुटी जांच में ….
कोरबा, सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीती रात गोपाल राय सोनी की घर में घुसकर दो नकाबपोश लूट को अंजाम दे हत्या कर घटनास्थल से फरार हो गए मिली जानकारी अनुसार सीएसईबी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत टीपी नगर स्थित अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी का निवास होटल ब्लू डायमंड के सामने स्थित है जहां बीती रात वे अपने घर पर अपनी बीमार पत्नी के साथ थे, बाहर खड़ी उनकी क्रेटा कार सफेद रंग की खड़ी थी जिसे लेकर हत्यारे भाग गए, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच रही है कुछ पृष्ठ सूत्रों के अनुसार अज्ञात हमलवार घर में घुसकर हमला करने के किस प्रकार के हथियार से हमला हुआ है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है पटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी लोग और उसके परिजन अस्पताल पहुंचे सिविल लाइन थाना रामपुर को सूचना दे दी है जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी दलबल के साथ घटना से पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस आरोपी की तलाश के लिए अलर्ट जारी कर दिया है
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सराफा एवं अन्य व्यापारी पहुंचे। खबर आम होते ही शहर में सनसनी फैल गई है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीएसपी भूषण एक्का, सायबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी, सिटी कोतवाली टीआई एमबी पटेल, सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्कॉड की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की