टी.पी.नगर नया बस स्टैंड में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश,
कोरबा, जिले से अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आज सुबह नया बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश मिली है। इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना टीपी नगर स्थित नया बस स्टैंड की है। जहां आज शनिवार सुबह युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान राजू के रूप में हुई है। जो राजधानी बस में हेल्पर का कार्य करता था। बताया जा रहा है कि राजू पिछले एक सप्ताह से कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती था। फिलहाल राजू की मौत कैसे हुई इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सीएसईबी पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।