अन्य खबर
छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल के डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर मृतका के परिजनों पर भी काउंटर केस किया गया है।
19 अगस्त को जिले के निजी अस्पताल एनकेएच में 12 साल बाद प्रेग्नेंट हुई महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया था कि गलत इलाज से जच्चा-बच्चा की मौत हुई है। अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा भी किया था। इधर अस्पताल प्रबंधन ने भी परिजनों पर चिकित्सकों से बेवजह मारपीट की शिकायत पुलिस से की थी। वाक्य सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुआ था। अब पुलिस ने एनकेएच के डॉक्टरों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर किया है, जबकि अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर मृतका के परिजनों पर भी काउंटर केस दर्ज किया गया है।
एनकेएच के डॉक्टरों पर इन धाराओं के तहत अपराध दर्ज
मामले में मृतका के सुसर कमलेश राठौर की शिकायत पर रामपुर चौकी पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 304(ए), 34 के तहत डॉ पालीवाल और चंदानी सहित अस्पताल स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है।