कोल एडजस्टमेंट के नाम पर रोजाना रात के अंधेरे में लाखों का कोयला चोरी का चल रहा खेल।
कोरबा बरपाली चाम्पा के बीच स्थित सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन में कोयला लोड करके मालगाड़ी जब आती है। उसके बाद कोयले के एडजस्टमेंट के नाम पर जेसीबी के माध्यम से निकाल कर कोयले का भंडारण किया जाता है और रात के अंधेरे में दर्जनों की संख्या में ट्रेलर के माध्यम से इस कोयले को अन्यत्र ले जाया जाता है। इस कोयले के भंडारण करने के कारण आसपास की कृषि भूमि खराब हो रही है कोयले डस्ट के कारण लोगों में श्वास संबंधी बीमारी होने का खतरा है। पूर्व में भी अवैध कोयला परिवहन के संबंध में कई बार समाचार पत्रों में खबर आयी लेकिन प्रशासन की कान में जूं तक नहीं रेंगा जिससे लोगों के बीच तरह तरह की बात सुनने में आ रही है। उनका कहना है कि प्रशासन की चुप्पी व कोल माफियाओं सांठ गांठ के कारण कोयले की तस्करी चल रही है।लोकहित को देखते हुए पूर्व में जिला कलेक्टर के द्वारा बरपाली बस स्टैंड से तुमान के बीच सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतः पाबंदी लगाई थी लेकिन उसके बावजूद रात के अंधेरे में सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन से कोयला लोड करके ट्रेलर कोयला परिवहन में लगे हुए हैं और तमाम शिकायतों के बाद भी प्रशासन अपनी आंख मूंद कर बैठा है।