कोरबा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य अतिथि मे शहरी योजनाओं के विस्तार का शुभारंभ किया गया..
कोरबा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न शहरी योजनाओं के विस्तार का शुभारंभ किया गया। मोबाइल मेडिकल यूनिट की बढ़ती मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तीसरे चरण में शामिल 30 एमएमयू की शुरुआत किया गया। इसी तरह वे श्रमिक कार्ड सेवाओं सहित कुल 25 सेवाओं की घर बैठे डिलीवरी का लाभ दिलाने अब सभी नगर पालिका में मुख्यमंत्री मितान योजना के विस्तार का शुभारंभ किया गया l
इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों को रोजगार का बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तर्ज पर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क भी आज से शुरू हो गया है। वही कोरबा में भी राजीव गांधी ऑडिटोरियम मैं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में निगम के अधिकारी व कांग्रेस के नेता वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा मोबाइल यूनिट के शुभारंभ किया गया