कोरबा खबर
कोरबा में बढ़ते आई फ्लू से बचाव के लिए समाजसेवी अनीश मेमन ने जरूरतमंद कोरबा वासियो को निःशुल्क आई ड्राप का किया वितरण।
कोरबा इन दोनों पूरे देश में आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ हुआ है लोगों में आंखों को लेकर कई तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं आंखों के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को अलर्ट कर चुका है जिसे देखते हुए जन जागरूकता के तहत एक शिविर का आयोजन पुराना बस स्टैंड कोरबा में किया गया जहां इतवारी बाजार संघ अध्यक्ष अनीश मेमन ने जरूरतमंदों को आई ड्रॉप का निशुल्क वितरण किया समाजसेवी अनीश मेमन ने बताया कि आंखें खुदा की दी हुई सबसे बड़ी नेमत है इसे लेकर जरा भी आसावधानी नहीं बरतनी चाहिए संक्रमण के दौरान ज्यादा देर तक लैपटॉप मोबाइल टीवी नहीं देखना चाहिए वही इस शिविर में लगभग एक हजार आई ड्रॉप का वितरण किया गया इस अवसर पर मेमान, गेंद लाल शुक्ला, मनीष जायसवाल, आशीष ,कलीम ,समीर सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे l