कोरबा खबर
कोरबा में नहर टूटी,
कोरबा/ उरगा और कोरबा के बीच नहर का तटबंध टूट गया है जिससे पानी नदी में जाकर मिल रही है, नहर के तटबंध की स्थिति जीर्णसीर्ण हो जाने की वजह से नहर का तटबंध टूट रहा है, शहर के साथ ग्रामीण इलाको में नहर के पानी से निस्तरी की जाती है सुख चुके तालाबों को भरने के साथ सिंचाई के लिए नहर के पानी का उपयोग किया जाता है लेकिन जल संसाधन विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नही देते है अधिकारी हर बार की तरह इस बार भी लीपापोती में जुटे है, अधिकारियों के अड़ियल रवैए की वजह से लाखो लीटर पानी बर्बाद होता है,