कोरबा बसपा महापौर प्रत्याशी नंदिनी साहू को मिल रहा जनता का समर्थन,
कोरबा, महापौर नगर निगम चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बसपा महापौर प्रत्याशी नंदिनी साहू को जनता का समर्थन मिल रहा है
आपको बता दे कि नंदिनी साहू का जन्मस्थल कोरबा है और नंदिनी साहू ने जन्मस्थली को कर्म स्थली बनाने का संकल्प लिया है कोरबा की गलियों में ही उनका बचपन बीता है, नंदिनी साहू कोरबा की समस्याओं को जानती है, इसलिए उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, और लोग नगर निगम के अगले महापौर के रूप में बसपा महापौर प्रत्याशी नंदिनी साहू को निगम का प्रभार देने का मन बना चुके हैं,जन संपर्क के दौरान वार्ड की महिलाएं और युवा बसपा महापौर प्रत्याशी नंदिनी साहू के समर्थन में खुद घरों से निकाल कर बाहर आ रही है,और उनका कहना है कि चुनाव में किसी पार्टी विशेष का समर्थन नहीं किया जाता, व्यक्तिगत समर्थन जरूरी है इसलिए हम सब नंदिनी साहू का समर्थन कर रहे हैं,
जिसका नजारा नंदिनी साहू के प्रचार में साफ नजर आ रहा है, वार्ड की जनता नंदिनी साहू के साथ अपने आप ही प्रचार के लिए जुड़ रही है, और अपने परिचितों से नंदिनी साहू के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है, जनता कह रही है की निगम में हाथी को जनता का प्यार मिलेगा,