कोरबा बुधवारी बाजार के होटल में आधी रात गैस सिलेंडर के फटने से लाखो का नुकसान,
कोरबा जिले में पड़ रही भीषण गर्मी का असर आधी रात को देखने को मिला, बुधवारी बाजार में एक होटल में सिलेंडर फटने से लगी आग.जानकारी के मुताबिक बुधवारी बाजार स्थित एक होटल में रात करीब 12: 00से 1:00 बजे के बीच की है।सिलेंडर फटने से अचानक आग लग गई .आग लगते ही आजू-बाजू की दुकान भी आग की चपेट में आ गई ।
सिलेंडर फटने से हुआ विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के कई दुकान जलकर खाक हो गई है। आग लगने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना पर तत्काल प्रभाव से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, बाजार के एक व्यापारी ने बताया कि बाजार में स्थित शंकर होटल के में यह हादसा हुआ है होटल दो-तीन दिनों से बंद था संचालक ने सिलेंडर होटल में तिरपाल से ढककर रखा था संभवत जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से यह हादसा हुआ है,आग लगने से एक कपड़े की दुकान और एक पूजा सामग्री की दुकान पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई, जिससे दोनों व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है,