अन्य खबर
कोरबा नहर में कूदी युवती, ट्रैफिक पुलिस के जवान कृष्णानंद राय सागर बचाने कूदे, देखे वीडियो……
कोरबा सुनालिया पुल से कूदी युवती 8:45 में एक युवती कूद सुनालियां पुल के पास पहुंच कर अचानक पुल से छलांग लगा दी जिसे मौके पर तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज राठौर के टीम के ट्रैफिक पुलिस के जवान कृष्णानंद राय सागर ने देखा ट्रैफिक पुलिस के जवान ने अपनी जान की बाजी लगा कर युवती को बचाने नहर में बिना मौका गवाए कूद गया लेकिन नहर के तेज बहाव और अंधेरे की वजह से युवती को नही बचा पाया,
युवती की तलाश जारी….