कोरबा नगर निगम के अधिकारी और ठेकेदार खेल रहे लोगो की जान से,
कोरबा, वीआईपी मार्ग में बने स्पीड ब्रेकर बुधवारी बाजार सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से लेकर अंधरीकछार स्कूल तक सड़क में बनाए गए है, स्पीड ब्रेकर टूट चुके है जिसकी मरम्मत के लिए निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसमे आम जनो की जान की फिकर निगम प्रशासन को नही है, रोड का नव निर्माण हो या मरम्मत की बात हो रोड में संकेतक बोर्ड 100 मीटर पूर्व लगाया जाता है जिससे वाहन चालक को दूर से पता चल जाए कि आगे कार्य प्रगतिशील है और वाहन की रफ्तार धीमी की जा सके, लेकिन निगम के ठेकेदार और इंजीनियर इस बात से वाकिफ नही है की रोड कैसे बनवाया जाता है या क्या नियम होते है रोड बनाने के, वीआईपी मार्ग में वाहनों की रफ्तार सामान्य से अधिक रहती है रात में खाली रोड होने की वजह से ऐसे में निगम इतनी बड़ी भूल कैसे कर सकता है समझ से परे है निगम में कितने अच्छे इंजीनियर और अधिकारी है इस बात की पुष्टि इससे की जा सकती है की ब्रेकर को बनवाया तो जा रहा है लेकिन वाहनों को उस पर से गुजरने से रोकने के लिए स्टॉपर लगाए गए है जिसमे किसी प्रकार का रिफ्लेक्टर नही लगाया गया है दिन में तो लोगो को आसानी से नजर आ जाते है लेकिन काली अंधेरी रात में जब वीआईपी रोड की स्ट्रीट लाइट नही जलती है तो ये भी दिखाई नही देती है जिससे अकारण ही दुर्घटना की संभावना बनी हुई है
एक तरफ जहां जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दुर्घटना रोकने हर संभव प्रयास कर रहा है वही कुछ विभाग इन सब बातो को धत्ता बता कर लोगो को जान से खिलवाड़ कर रहे है,
इस संबंध में जानकारी के लिए आयुक्त से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा फोन नही उठाया गया,
खबर प्रकाशन के बाद निगम में बैठे अधिकारियो को नींद खुलती है या नही देखने की बात होगी,