कोरबा जिले के अपराधियों ने रायपुर के फैक्ट्री में डाली डकैती सात गिरफ्तार, गार्ड को बंधक बनाकर दिया था वारदात को अंजाम, जाने पूरी खबर….
छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रावांभाठा स्थित एक फैक्ट्री में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रावांभाठा स्थित इडस्ट टावर प्राइवेट लिमिटेड के वेयर हाउस में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपितों ने सुरक्षा गार्ड को चाकू दिखाकर बंधक बना दिया था। पुलिस ने फिरोज खान उर्फ राजा निवासी ग्राम कुसमुण्डा गेवरा बस्ती बरपाली कोरबा, तुषार दास महंत उर्फ राजा निवासी ग्राम सूदरैली सक्ति जांजगीर-चांपा, काली जोगी निवासी गांधी चौक पुरानी बस्ती कोरबा, चंदन जोगी उर्फ रितेश, रफीक मोहम्मद, शहबाज खान उर्फ गोलू निवासी आजाद नगर कटघोरा कोरबा, राजू देवार निवासी भतप्रहरी कोरबा को गिरफ्तार किया है। आरोपित चंदन और फिरोज ने पहले फैक्ट्री की रेकी की इसके बाद अन्य साथियों को शामिल कर डकैती की वारदात की। आरोपित फिरोज खान कोरबा का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरूद्ध थाना कुसमुण्डा में दर्जन भर से अधिक अपराध हैं, जिसमें वह जेल जा चुका है। वहीं मुख्य आरोपित चंदन जोगी उर्फ रितेश के विरूद्ध थाना खमतराई में नकबजनी, चोरी, आबकारी एक्ट एवं मारपीट के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं जिसमें वह जेल जा चुका है। प्रकरण में संलिप्त दो आरोपित राहुल एवं अखिलेश फरार है। जिसकी पतासाजी में टीम लगी है। खमतराई थाने में गार्ड सुपरवाइजर नरेश कुमार चौबे ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की रात फैक्ट्री में ड्यूटी पर थे। उनके साथ सनत कुमार और दिनेश कुमार झारिया भी ड्यूटी में थे। रात करीब सवा दो बजे दीवार और गेट फांदकर चार लोग भीतर घुस गए। चारों को नरेश ने मना किया, तो तीन युवक उससे उलझ गए। चौथे युवक ने भीतर से गेट खोल दिया। इसके बाद कुछ और युवक भीतर घुस गए। गाली-गलौज करते हुए युवकों ने तीनों गार्ड को चाकू दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया। उनके आंख और हाथ को बांध दिया। इसके बाद बाहर से पिकअप वाहन लेकर आए। उसमें एलसीयू 27, डीजी बैटरी 12, डीवीआर एक, मिराकी डिवाइस दो, वाइफाइ डिवाइस दो, मिराकी पावर कार्ड आदि सामान भरकर ले गए। इसके अलावा अन्य सामान में तोड़फोड़ किया। आरोपित आपस में एक-दूसरे को फिरोज खान, काली जोगी, चंदन जोगी सहित अन्य नाम से पुकार रहे थे। पुलिस ने डकैती की धारा के तहत अपराध कायम किया और जांच शुरू की। गार्ड के द्वारा बताए गए नामों के बारे में पता किया। हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपितों के संबंध में भी तस्दीक कर अज्ञात आरोपितों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी आरोपितों की पतासाजी की। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त कोरबा निवासी आरोपित तुषार दास महंत उर्फ राजा को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य आठ साथियों के साथ मिलकर डकैती की उक्त घटना को अंजाम देना बताया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपित फिरोज खान उर्फ राजा, काली जोगी, चंदन जोगी उर्फ रितेश, रफीक मोहम्मद, शहबाज खान उर्फ गोलू एवं राजू देवार को भी पकड़ा गया।