कुसमुंडा खदान में कार्यरत कर्मचारियों ने किया हड़ताल, 3 माह से नही मिला वेतन,
कोरबा, कुसमुंडा खदान में कार्यरत ठेका कंपनी एसएसएसजेवी कंपनी में कार्यरत सैंकड़ों की संख्या में कार्यरत ड्राइवर, मिस्त्री, हेल्फर ने काम बंद कर हड़ताल कर दिया है, श्रमिकों ने बता की 3 माह से वेतन नहीं मिला है न पीएफ मिला है महीने में 9 से 10 दिन कार्य किए हो कहकर सैलरी नही दिया जा रहा है जिससे नाराज ठेका श्रमिको के सब्र का बांध टूट गया है और वेतन की मांग को लेकर कुसमुंडा खदान के अन्दर सतर्कता चौक पर हड़ताल कर दिया है, एसईसीएल प्रबंधन और एसएसएसजेवी के अधिकारी कर्मचारियों को मनाने में जुटे हुए है, लेकिन कर्मचारी अपनी वेतन की मांग पर अड़े हुए है।
बता दे की एसएसएसजेवी कंपनी का कार्य आदेश 14 नवंबर को खत्म हो रहा है लेकिन कर्मियों का वेतन भुगतान नही किया जा रहा था जिससे नाराज कर्मचारियों ने आज हड़ताल कर दिया है, पूर्व में वेतन भुगतान को लेकर पत्राचार किया गया था जिसमे एसईसीएल और ठेका कंपनी और कर्मचारियों के मध्य अनुबंध किया हुआ था जिसका पालन आज भी नही किया गया है इससे ठेका कर्मी नाराज और अक्रोशित नजर आ रहे है वही कंपनी के तरफ से जनरल मैनेजर पहुंचे उन्हें भी कर्मियों की नाराजगी झेलनी पड़ी, खबर लिखे जाने तक कोई भी समझौता नही हुआ है
मौक पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है कुसमुंडा पुलिस मौके पर उपस्थित है
देखने की बात होगी की श्रम मंत्री के जिले में मजदूरों का शोषण कब बंद होगा।