कोरबा शहर के निकट रेत घाट की स्वीकृत मिलने के बाद से रेत घाट में अवैध खनन और परिवहन ट्रैक्टर के माध्यम से किया जा रहा है
रेत घाट की स्वीकृति मिलने के बाद अवैध खनन करने वाले कुदुरमाल रेत घाट से बिना रॉयल्टी के रेत का परिवहन कर रहे है और शासन को लाखो रुपए का चूना प्रतिदिन लगा रहे है
रॉयल्टी पर्ची काटने वाले मौके से नदारद मिले वही पूर्व सरपंच पति हनुमान ने बताया कि रॉयल्टी पर्ची सुबह 9 बजे तक खत्म हो गया है और रेत घाट को बंद कर दिया गया है लेकिन ट्रैक्टर मालिक अपनी मनमानी करके रेत घाट में ट्रैक्टर घुसा कर अवैध खनन कर रहे है
रेत खदान में रॉयल्टी के नाम से वसूल रहे अधिक राशि,
मिली जानकारी के अनुसार रेत की रॉयल्टी पर्ची के नाम पर 600 रुपए लिए जा रहे है और लोडिंग का अतिरिक्त शुल्क 300 से 250 लिया जा रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की प्रति ट्रैक्टर 900 में रॉयल्टी मिलने से रेत कितनी महंगीं हो सकती है
रेत की रॉयल्टी कितनी देनी है खनिज इंस्पेक्टर रामखिलावन के द्वारा दी गई जानकारी
सुबह 10 बजे के करीब खनिज इंस्पेक्टर को फोन कर जानकारी मांगी गई की रॉयल्टी कितनी लेनी है इस पर खनिज इंस्पेक्टर के द्वारा बताया गया की रॉयल्टी 50 रुपए, डीएमएफ 10% रॉयल्टी का, पर्यावरण 11.25% रॉयल्टी का, अधोसंरचना 11.25% रॉयल्टी का, लोडिंग 100 रुपए प्रति घन मीटर लिया जाना है इस प्रकार एक घन मीटर का 166.25 रुपए और एक ट्रैक्टर का 3 घन मीटर का 498.75 रुपए लिया जाना बताया गया।
लेकिन इसके बाद कुदुरमाल रेत घाट पहुंच कर खनिज अधिकारी प्रमोद नायक को फोन करने पर फोन नही उठाना संदेह के दायरे में आता है। क्या खनिज विभाग के द्वारा अवैध कार्य कराए जा रहे है…..?
मिली जानकारी के अनुसार रेत खादान का संचालन ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाना था लेकिन यहां किसी भाजपा नेता के द्वारा पूरा संचालन किया जा रहा है
कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने खनिज विभाग को निर्देश देकर अवैध रेत परिवहन और खनन पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है