राजनीति

किसानों,युवाओं,महिलाओं को फोकस कर भाजपा का घोषणा पत्र जारी,

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow

रायपुर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया. इसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं सभी को फोकस किया गया है. “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी” टैग लाइन के साथ घोषणा पत्र जारी किया गया है. कार्यक्रम में प्रदेश प्राभारी और चुनाव प्राभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्राभारी मानसुख मांडविया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, सांसद सुनील सोनी, प्रभारी ओम माथुर मौजूद रहे.
प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी और 31 सौ रुपए दाम देने की घोषणा बीजेपी ने की। संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, गरीबों के लिए आवास, शिक्षा-स्वास्थ्य व युवाओं पर फोकस किया किया है। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रूपस समर्थन मूल्य पर, 12000 हजार सालाना हर विवाहित महिला को दिया जाएगा। 1 लाख रिक्त पदों को 2 साल के भीतर समय बद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। 21 क्विंटल धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदेंगे एक मुफ्त करेंगे भुगतान भाजपा ने तय किया है।
घोषणा पत्र के अनुसार 12000 रुपए सालाना महिलाओं को दिया जाएगा। मध्य प्रदेश की तरह लाडली योजना की घोषणा। महतारी वंदन योजना। 18 लाख आवास निर्मल जल की योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 मानक बोरे पर, चरणपादुका योजना फिर से शुरू।
अतिरिक्त तेंदूपत्ता संग्रहण करने वालों को 4500 बोनस, भूमिहीन मज़दूरों को 10000 का सहयोग राशि, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगा भाजगी, धान का समर्थन मूल्य 3100 रु.,1 लाख पदों पर सरकारी नौकरियां
महतारी वंदन योजना के तहत हर साल 12 हजार रुपए, Psc परीक्षाओं में पारदर्शिता होगी. कोई भी भर्ती घोटाला सामने नहीं आएगा, जिन्होंने घोटाला किया है सरकार आने के बाद उन पर कार्रवाई होगी।
गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर, विद्यार्थियों को स्कूल आने- जाने के लिए 500 रूपये की सहायता
शक्ति परियोजना, प्रमुख चार धार्मिक स्थलों को जोड़ने का कार्य, 1000 km की परियोजना।
घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल ने मंच से कहा कि 3 अगस्त को घोषणा पत्र अभियान की शुरुआत की थी. 3 महीने के प्रयास से 90 विधानसभा से 90 सुझाव पेटी जारी किया गया. 35 सदस्यी टीम बनी थी. हम सबने मिलकर वरिष्ठ जनों से मिलजुलकर, सब्जी वाले से लेकर बड़े उद्योगपति से लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से लेकर मंत्रालय तक के कर्मचारियों से सुझाव लिए. सब एकत्रित करके आज घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र के आधार पर चुनाव अभियान आगे बढ़ेगा और जनता का विश्वास मिलेगा.
विजय बघेल ने कहा, 2 लाख सुझाव हमें अब तक मिले. व्हाट्सप्प ईमेल के जरिये भी लोगों के सुझाव आए. भारतीय जनता पार्टी जो कहती हैं वो करती है, इसी संकल्प के साथ प्रदेश आगे बढ़ेगा

Jitendra Dadsena

87% LikesVS
13% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button