आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2022 निर्धारित, रिक्त 10 पदों में होगी भर्ती।
एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत कोरबा शहरी परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। परियोजना अंतर्गत कुल 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। कोरबा शहरी परियोजना के अंतर्गत आने वाले वार्डों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो और सहायिका के आठ पद इस प्रकार कुल 10 रिक्त पदों लिए आवेदन मंगाया गया है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा शहरी में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में सीधे जमा कर सकते हैं। भर्ती के संबंध में नियम, शर्तें, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय कोरबा शहरी, नगर निगम के सूचना पटल एवं सभी संबंधित वार्डों के आंगनबाड़ी केंद्रों के सूचना पटल से अवलोकन किया जा सकता है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा शहरी ने बताया कि वार्डवार रिक्त पदों की जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद में भर्ती के लिए आवेदिकाओं को उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए जिसके लिए आवेदन किया जा रहा हैं। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं अथवा ग्यारहवीं बोर्ड उत्तीर्ण है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं बोर्ड उत्तीर्ण है।